Ram Mandir: 11 दिनों में 25 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए रामलला के दर्शन, जान ले अब तक कितना आ चुका है दान

Shivkishore | Friday, 02 Feb 2024 09:09:36 AM
Ram Mandir: More than 25 lakh devotees visited Ramlala in 11 days, know how much donations have come so far

इंटरनेट डेस्क। अयोध्या में रामलला के नए मंदिर के कपाट खुले और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुए पूरे 11 दिन का समय हो चुका है और इन 11 दिनों में लगभग 25 लाख भक्तों ने दर्शन कर लिए है। इसके साथ ही भक्तों ने दिल खोलकर मंदिर में दान भी किया है। ऐसे में खबरें है की मंदिर प्रशासन को दिन में दो बार दान पेटियों को खाली करना पड़ रहा है।  

मीडिया रिपोटर्स की मोने तो राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि पिछले 10 दिनों में दान पेटियों में लगभग 8 करोड़ जमा हुए हैं, और लगभग 3.50 करोड़ ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इसमें प्रसाद और दान की कीमतें भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार ट्रस्ट की और से बताया गया है की गर्भगृह, जहां भगवान विराजमान हैं, के सामने दर्शन पथ के पास चार बड़े आकार की दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें श्रद्धालु दान कर रहे हैं। इसके अलावा 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटरों पर भी लोग दान कर रहे हैं।

pc- parbhat khabar

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.