- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अयोध्या के राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर है, मंदिन में धमाका करने की साजिश करते एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई फरीदाबाद में की गई है। यही ये साजिश रची जा रही थी। रविवार को यहां एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है। आरोपित के पास दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। गुजरात पुलिस को आपराधिक मामले में एक वॉन्टेड की तलाश थी। गुजरात और हरियाणा की एसटीएफ टीमें उसे तलाशते हुए पहुंचीं। यहां एक संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास दो हैंड ग्रेनेड मिले।
क्या बताया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूछताछ में उसने अपना नाम अब्दुल रहमान निवासी मिल्कीपुर (यूपी) बताया। उसके पास कुछ विडियो भी मिलने की बात आ रही है, जिनमें राम मंदिर से जुड़ी कुछ डिटेल हैं। राम मंदिर को उड़ाने का सारा काम वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर कर रहा था। हैंड ग्रेनेड भी इसे उन्हीं के हैंडलर ने ही दिए थे। लेकिन साजिश को अंजाम दे पाता, इससे पहले ही पकड़ा गया। फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है। हालांकि डबुआ थाना पुलिस ने आतंकी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मंदिर से 10 किमी दूर रहता था आरोपी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रविवार दोपहर बाद 3 बजे गुजरात एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 19 साल के आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। उसके पास 2 हैंड ग्रेनेड भी थे, जिन्हें डिफ्यूज कर दिया गया। आरोपी अब्दुल रहमान ज़िला फैजाबाद (अयोध्या) के मिल्कीपुर का रहने वाला है। वह वहां मटन शॉप चलाता है। बताया जाता है कि आरोपी राम मंदिर से करीब 10 किलोमीटर दूर रहता था। उसके घर में रेड कर कई संदिग्ध चीजें बरामद की गई हैं।
pc- jansatta