Rajya Sabha elections: राजस्थान से इस केन्द्रीय मंत्री को टिकट दे सकती है भाजपा, प्रदेश के ये नेता भी हैं दावेदार

Hanuman | Sunday, 18 Aug 2024 07:52:02 AM
Rajya Sabha elections: BJP may give ticket to this Union Minister from Rajasthan, these leaders of the state are also contenders

PC:  newindianexpress
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अगले महीने होने वाले राज्ससभा की एक सीट के लिए  भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इस सीट पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। भाजपा को जल्द ही इस सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना है।

PC:  flipkart

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। ऐसे में जल्द ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा होना संभव है। इस सीट के लिए भाजपा की ओर से कई दावेदार हैं। उन्हीं से एक केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू भी हैं। वह रवनीत बिट्टू लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस छोडक़र भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें लोकसभा में लुधियाना से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

PC:  pinkcitypost

इस कारण रवनीत बिट्टू को राज्यसभा सांसद बनाएगी भाजपा
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में हर हार के बावजूद रवनीत बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया है। ऐसे में अब भाजपा के लिए इन्हें राज्यसभा से सांसद बनाना जरूरी हो गया है। जल्द ही देश 9 राज्यों की 12 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है। 

राजस्थान से ये नेता है राज्यसभा जाने के दावेदार
राजस्थान की राज्य सभा सीट के लिए प्रदेश के भी कई दिग्गज नेता दावेदार हैं। इसमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर, भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव अलका गुर्जर और पूर्व सांसद सीआर चौधरी भी दावेदार हैं। 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.