- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राज्यसभा की अप्रैल में खाली होने वाली 56 सीटों में से बीजेपी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत से लोकसभा चुनावों के पहले भाजपा का मनोबल और बढ़ गया है। हालांकि जीत वैसे भी पक्की थी और उसका कारण यह था की जहां भी चुनाव हुए उन राज्यों में भाजपा की सरकार हैं या फिर एनडीए गठबंधन है। ऐसे में भाजपा को सीटें ज्यादा मिलना तय था।
वहीं भाजपा अब राज्यसभा में भी अपने दम पर बहुमत के काफी करीब पहुंच चुकी है। अप्रैल में खाली होने वाली 56 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है। इनमें से 20 निर्विरोध चुने गए। वोटिंग से 10 सीटों पर जीत हासिल हुई। इसके साथ राज्यसभा में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के सांसदों की संख्या 117 हो जाएगी।
इस चुनाव में हिमाचल और उत्तर प्रदेश में क्रॉस वोटिंग हुई। इसके कारण बीजेपी को हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक सीटों का लाभ हुआ है। इससे बीजेपी के सांसदों की संख्या 97 हो जाएगी।
pc- india today
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।