- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब समय कम ही बचा है और उसके साथ ही चुनावी टिकटों को लेकर मंथन चल रहा है। कांग्रेस सितंबर में ही पहली लिस्ट जारी करने की बात कर रही थी वो अब तक जारी नहीं हो सकी है। इसके पीछे क्या कारण है वो भी सामने आया है। बताया जा रहा है की कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार सुनील कोनूगोलू ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राजस्थान में लगभग 50 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाएं।
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है की गहलोत का कहना है की जो विधायक सरकार बचाने में उनके साथ खड़े रहे, उनके टिकट नहीं काटने चाहिए। ऐसे में गहलोत और कांग्रेस आलाकमान एक बार फिर आमने-सामने हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार सुनील कोनूगोलू की टीम ने अपने सर्वे के बाद पार्टी आलाकमान को बताया है कि राज्य में तमाम विधायकों और कई मंत्रियों के खिलाफ बेहद सत्ता विरोधी लहर है। तकरीबन 50 फीसदी सिटिंग विधायकों के टिकट बदलकर किसी अन्य को दिया जाना चाहिए।
pc- abp news