- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर घोटालां को आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना दिया था और उसका कारण था की गहलोत सरकार उन घोटालों की जांच करवाए। इधर पायलट के घरने के बाद वसुंधरा राजे ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
गुरुवार को राजे ने डूंगरपुर के दौरे के दौरान इशारों ही इशारों में बहुत-कुछ कहा। राजे ने कहा कि हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है। हमारी नाव के रक्षक सुदर्शन चक्रधारी हैं। इसका सीधा सीधा मतलब निकाला जाए तो सचिन पायलट उनके निशाने पर है और उसका कारण यह है की हाल ही में राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर पायलटन ने धरना दिया था।
राजे ने पायलट पर इशारों इशारों में कहा- चाहे वो कितना ही दुष्प्रचार कर लें, कितना ही षड्यंत्र रच लें, उनकी हर साजिश नाकाम होगी। झूठे आरोप लगाने वालों को राजयोग नहीं मिलेगा। इस दौरान वसुंधरा ने एक कहानी सुनाकर इशारों-इशारों में दावा कर दिया कि पायलट कभी सीएम नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाग्य में होने के बावजूद उन्हें कभी राजयोग प्राप्त नहीं होगा।