- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चुनावों का मौसम राजस्थान में आ चुका है और विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टिया भाग दौड़ में लगी हुई है। बड़े नेताओं के दौरे हो रहे है, सभाएं हो रही है और जीत के दावे किए जा रहे है। इन सबके बीच ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी एक बड़ा दावा किया है और वो ये की इस बार राजस्थान में 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा।
सचिन पायलट का कहना है कि कांग्रेस पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी और फिर से यहां सरकार बनाएगी। सचिन ने आगे कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी और सरकार बदलने की 30 साल पुरानी परंपरा खत्म हो जाएगी।
पायलट ने आगे कहा, जब तक कांग्रेस राजस्थान में दोबारा सरकार नहीं बनाती, तब तक हम 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा की इस बार राजस्थान में बार बार सरकार बदलने की परंपरा टूटेगी और कांग्रेस सरकार रिपीट होगी। अब ये तो देखने वाली बात होगी और चुनाव परिणाम ही तय करेंगे की 30 वर्षों पुरानी परंपरा टूटेगी या फिर बरकरार रहेगी।
pc- .rajasthantak.com