Rajasthan: कांग्रेस की लिस्ट आने में क्यों हो रही देर अब जाकर हुआ खुलासा? खुद गहलोत ने ही बताई वजह

Shivkishore | Saturday, 07 Oct 2023 09:17:48 AM
Rajasthan: Why is there delay in coming of Congress list, now it has been revealed? Gehlot himself gave the reason

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी लगभग एक महीने का समय है और ऐसे में हर कोई चुनावी मोड में है। प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने लगभग तीन महीने पहले यह बात कही थी की सिंतबर में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ जाएगी। लेकिन अक्टूबर के भी सात दिन जा चुके है और लिस्ट अभी भी नहीं आई है। इसके कारण सामने आ रहे है। 

खबरें तो यह भी है की अभी तक कांग्रेस हर सीट पर सर्वे करवा रही है और सीटों के फीडबैक के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे। बीच बीच मे खबरे यह भी थी की कई विधायक को लेकर माहौल सही नहीं है और विरोध की बात भी सामने आ रही थी। लेकिन अब खुद सीएम अशोक गहलोत ने भी इस बात को मान लिया है। गहलोत से वैर नहीं, कांग्रेस विधायक की खैर नहीं को लेकर फीडबैक के सवाल पर उन्होंने कहा- ये बात कई दिनों से सामने आ रही है।

इसमें कोई दो राय नहीं है। हम कोशिश करते हैं इस तरह की समस्या न हो। अगर, हो तो उसे दूर करें। गहलोत ने कहा कि कई बार अच्छा काम करने के बाद भी इस तरह का परसेप्शन बन जाता है। ये फीडबैक काफी लोगों ने दिया है। विपक्षी पार्टियों के लोग भी इस तरह की बातों को ज्यादा फैलाते हैं।

pc- abp news


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.