Rajasthan: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरों से क्यों परेशान है गहलोत? किस बात का सता रहा डर

Shivkishore | Thursday, 28 Sep 2023 09:23:28 AM
Rajasthan: Why is Gehlot upset with Vice President Jagdeep Dhankhar's visit to Rajasthan? What are you afraid of?

इंटरनेट डेस्क। चुनावी मौसम है और राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव है ऐसे में आरोप प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो चुके है। भाजपा निशाना साधती है तो इधर कांग्रेस की भी मौका नहीं छोड़ती है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लगातार राजस्थान दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

सीएम गहलोत ने कहा पहले प्रधानमंत्री आए और अब उपराष्ट्रपति अप-डाउन कर रहे हैं। गहलोत ने कहा- गवर्नर साहब हों या उपराष्ट्रपति हों, हम सम्मान करते हैं। उपराष्ट्रपति अगर राष्ट्रपति बनेंगे तो भी हम स्वागत करेंगे, लेकिन अभी मेहरबानी रखें। बार-बार सुबह-शाम आ रहे हैं। दौरे कर रहे हैं। इसका कोई तुक नहीं है। बता दें की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड राजस्थान के है और इसी साल यहां विधानसभा चुनाव है। 

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा आप बार-बार आओगे तो लोग क्या समझेंगे। आप चाहते क्या हो? यह संवैधानिक संस्थाएं हैं। उनका मान-सम्मान रहना चाहिए। सीएम ने कहा- एक के बाद एक मंत्री आ रहे हैं। केंद्र के मंत्री राजस्थान आ रहे हैं। वैसे भी मंत्रियों के पास काम नहीं है। 

pc- abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.