Rajasthan: वसुंधरा को लेकर इतनी हमदर्दी क्यों दिखा रहे डोटासरा? अंतर्कलह पर भी भाजपा पर साधा निशाना

Shivkishore | Thursday, 25 Jan 2024 10:09:00 AM
Rajasthan: Why is Dotasara showing so much sympathy for Vasundhara? Targeted on BJP even on infighting

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा का सत्र चल रहा है और ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेने से नहीं चूक रही है। इस बार प्रदेश कांग्रेस के नेता डोटासरा ने राजे को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। डोटासरा ने वसुंधरा राजे की तरफ इशारा करते हुए पक्ष को लोगों पर निशाना साधा और कहा- इन्हें शर्म नहीं आती। 

डोटासरा ने पूर्व सीएम राजे के सदन में में बैठाने की जगह को लेकर कहां की वसुंधरा जी को कहा बैठाया गया है। उन्हें विपक्ष की लाइन में बैठा रखा है। नेता प्रतिपक्ष उधर बैठे हैं और हमारे पूर्व सीएम उनके बगल में बैठे हैं। जिधर निर्दलीय और विपक्ष के लोग हैं। उनके बराबर में दो बार की मुख्यमंत्री को बैठा दिया है। 

विधानसभा में डोटासरा ने आपसी अंतर्कलह पर बोलते हुए पक्ष से पूछा- आपकी मीटिंगों में वसुंधरा जी नहीं जा रही... ये अंतर्कलह नहीं है तो क्या है? किरोड़ी जी का क्या किया? उनके विभाग के टुकड़े-टुकड़े कर दिए है। एमएलए मुझे फोन करते हैं। डोटासरा हमारे मुद्दे उठाओ। ये दिल्ली की पर्ची बंद करें। मुख्यमंत्री को फैसले लेने का अधिकार दें। 

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.