Rajasthan: साधुओं ने क्यों दी सीएम भजनलाल शर्मा को सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी? कारण जान आप भी रह जाएंगे....

Shivkishore | Wednesday, 07 Feb 2024 09:14:10 AM
Rajasthan: Why did the sadhus warn CM Bhajanlal Sharma about mass self-immolation, you will also be shocked to know the reason....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर थे यहा उन्होंने जनसुनवाई भी की और लोगों के अभाव अभियोग भी सुने। इस दौरान जन सुनवाई में सीएम शर्मा ने साधु-संतों से भी मुलाकात की। इस दौरान यहां पहुंचे साधु-संतों ने कहा कि यदि अवैध खनन बंद नहीं हुआ तो साधु आत्मदाह करेंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जनसुनवाई में भुसावर क्षेत्र के कालिया बाबा पहाड़ पर हो रहे खनन को लेकर साधु-संतों ने ये मांग की और सीएम को चेतावनी भी दी। साधुओं ने चेतावनी दी कि आस्था के केन्द्र कालिया बाबा पहाड़ पर खनन कार्य बंद नहीं हुआ तो एक साथ 11 साधु आत्मदाह कर लेंगे। 

इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साधुओं को उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में आए बाबा भगवान दास ने बताया कि भुसावर क्षेत्र की कालिया बाबा पहाड़ी पर कई मंदिर स्थित हैं। इस पहाड़ी पर लंबे समय से वैध-अवैध खनन हो रहा है। इससे प्रकृति के साथ ही मंदिरों को भी खतरा है। 

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.