- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने असम के उत्तरी लखीमपुर शहर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कथित तौर पर कांग्रेस के बैनर और पोस्टर फाड़ने को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। इस मामले में उन्होंने भाजपा को निशाने पर लिया और जमकर भड़ास निकाली हैं।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार इसको लेकर पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इस घटना को नफरत और द्वेषता पूर्ण राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हथकंडों से हम रुकने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा कि कायरतापूर्ण हथकंडों से हमारे कदम थमने वाले नहीं है, हौसला झुकने वाला नहीं है, प्रेम एकता और भाईचारे का पैगाम लेकर चल रही है भारत जोड़ो न्याय यात्रा। मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी... न्याय का हक... मिलने का हक।
pc- thehindu.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।