- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव एक महीने के बाद होने है और उसके पहले राजनीति पार्टियां लगतार चुनाव प्रचार करने में जुटी है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार राजस्थान के दौरे कर रहे है। पिछले 11 दिनों में पीएम मोदी तीन बार राजस्थान आ चुके हैै। इस दौरान वो लगातार कांग्रेस सरकार और सीएम गहलोत पर निशाना साध रहे है।
गुुरूवार को भी पीएम मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में मुख्यमंत्री गहलोत पर सरकारी कार्यक्रम में मौजूद ना रहने पर तंज कसा और कहा- मैं सरकारी कार्यक्रम से आ रहा हूं, लेकिन वहां मुख्यमंत्री गायब थे। क्योंकि उनको मोदी पर इतना भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं भी उनको कहता हूं कि अब आप आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे।
बता दें की पीएम ने जोधपुर में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी, जिसे 480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। साथ ही जोधपुर आईआईटी देश को समर्पित किया। इस दौरान करीब 5 हजार करोड़ के स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल और सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
pc- aaj tak