- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बाद में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र का आगाज हो गया है। सत्र का आगाज ही हंगामे के साथ हुआ है। राज्यपाल के अभी भाषण से पहले खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने आरपीएससी को भंग करने की मांग की। बेनीवाल नारे लगाते हुए राज्यपाल के सामने विधानसभा सचिव के डायस पर पहुंचे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हनुमान बेनीवाल आरएलपी के इकलौते विधायक है, राज्यपाल के अभिभाषण के बीच बेनीवाल का विरोध जारी रहा। आरपीएससी भंग करने की मांग को लेकर बेनीवाल वेल में धरने पर भी बैठ गए।
बता दें की विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी अपनी ही सरकार से आरपीएससी भंग करने की मांग उठा चुके थे। वहीं अब नई सरकार बनने के बाद बेनीवाल राज्यपाल से यही मांग दोहरा रहे है। बता दें की पायलट ने पेपर आउट होने का मुद्दा उठाकर ये मांग की थी।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।