- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चुनावी मौसम चल रहा है और पांच राज्यों मे विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो चुके है, पीएम मोदी लगातार दौरे कर रहे है और सभाओं को संबोधित कर रहे है। इसी साल के अंत में राजस्थान में भी चुनाव होने है और ऐसे में सीएम गहलोत भी पूरी तरह चुनावी मोड़ में आ चुके है।
ऐसे में सीएम गहलोत भी मौका लगते ही पीएम पर चुटकी लेने से नहीं चूकते है। इस बार सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री देश में मार्केटिंग के गुरु हैं। यह मैं कह सकता हूँ। उनकी भाषा उनकी शैली उनके बोलने का तरीका सब जानते है। ऐसे में गहलोत ने कहा की हमने प्रदेश में जो योजनाए लागू की है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें केंद्र में लागू करें।
बता दें की सीएम मिशन 2030 को लेकर बात कर रहे थे और यहीं उन्होंने कहा पीएम मोदी राजस्थान के दौरे करें लेकिन वो एक बात की गारंटी दे की उनकी सरकार आए तो वो हमारी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे और फिर आपका राजस्थान आने के लिए हम स्वागत करते हैं। यह विश्वास आप जनता को दिलाकर फिर यहां आकर वोट मांगिए।
pc- oneindia hindi