- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए दो से तीन दिनों में तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में चुनावी तैयारियां भी पूरी है। इन सबके बीच ही सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। प्रत्याशियों को टिकट बांटने में पायलट की भूमिका को लेकर गहलोत ने कहा कि पायलट अब खुद हाईकमान हो गए हैं। मैं उन्हें क्या सकता हूं। बता दें की एक इंटरव्यू के दौरान गहलोत ने ये बात कही।
आगे बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा की अब खद पायलट ही फैसला लेने वाले हो गए है, मैं उन्हें कुछ कहने वाला कौन होता हूं? उन्हें तो कांग्रेस अध्यक्ष ही कह सकते हैं। सीएम अशोक गहलोत ने एक मीडिया संस्थान के चुनावी कार्यक्रम में यह बात कही।
पायलट की भूमिका के सवाल पर गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के नेता है और पहली बार वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आए हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी का मेंबर होना बड़ी बात है। अब वे खुद हाईकमान हो गए हैं। हाईकमान खुद टिकट बांटते हैं तो इसमे उनकी भी भूमिका होगी। मैं उनसे कुछ क्यों कहूं, मैं कुछ भी कहने वाला कौन होता हूं। अब उन्हें तो कांग्रेस अध्यक्ष ही कह सकते हैं।
pc- haribhoomi.com