- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब मात्र तीन महीने का समय बचा है और इसके बाद चुनाव होने है। सरकार किसकी बनेगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा ये समय और जनता तय करेगी। लेकिन चुनावों से पहले होने वाले सर्वे में अलग अलग रिपोटर्स सामने आती रहती है, ऐसे में एक और सर्वे रिपोर्ट सामने आई है जो राजस्थान के नतीजे बता रही है।
वैसे इस बार कांग्रेस सरकार यहा रिपीट होने के दावे कर रही है, लेकिन इसी बीच एबीपी ने सी वोटर्स से सर्वे करवाया है और इस सर्वे में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है। इस सर्वे के मुताबिक चुनाव में विपक्षी बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सर्वे में दावा किया गया है कि इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में बीजेपी को 109-119 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 78-88 के बीच सीटें मिल सकती है।
pc- ndtv