- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एक लंबे मंथन के बाद और विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले राजस्थान कांग्रेस ने अलवर ग्रामीण से तीन बार के विधायक टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बना ही दिया। इस पद के लिए कई बड़े नाम लिस्ट में थे, लेकिन अबकी बार उनके हाथ से ये पद निकल गया और कांग्रेस ने ये फैसला लेकर सबको चौंका भी दिया।
वहीं टीकाराम जूली को ये पद मिलने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को भी राजस्थाप की राजनीति में एक नया जीवनदान मिल गया है। ऐसा इसलिए की वो अब पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे।
कौन हैं टीकाराम जूली?
बता दें की तीन बार के विधायक टीकाराम जूली वर्तमान में अलवर ग्रामीण से विधायक हैं। वह अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं। टीकाराम, अलवर ग्रामीण से 2008 में पहली बार विधायक चुने गए। उसके बाद 2013 में हुए चुनाव में उन्हें जयराम जाटव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उसके बाद उन्होंने लगातार दो चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की। वह पिछली अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे।
pc- news18, tikaramjully.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।