- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में बारिश लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। यूपी में गत एक दिन में बारिश संबंधित घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है।
मौसम विभाग की ओर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अब राजस्थान सहित देश के 17 राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी है। विभाग की ओर से राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में होगी बहुत भारी बारिश
विभाग की ओर से 9 राज्यों में तो बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। विभाग के अनुसार, राजस्थान के साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और बहुत भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान के इन क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। आज जोधपुर और शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग की ओर से बारां, कोटा, उदयपुर और बाडमेर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना को देते हुए आगामी 4 से 5 दिनों तक कोटा और उदयपुर क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें