- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनाव भले ही 6 महीने बाद हो लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने एक बयान देकर ऐसा बम फोड़ दिया है की चारों और उसी बात के चर्चे है। उन्होंने धोलपुर में यह कहकर हड़कंप मचा दिया की 2020 में जब उनकी सरकार गिराने की साजिश हो रही थी तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाई थी।
इस बयान के बाद मानों राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। उधर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इस बयान के बाद कहा है की गहलोत मेरी तारीफ कर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है। राजे ने देर रात लिखित बयान जारी कर कहा, ’मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2023 में होने वाली हार से भयभीत होकर झूठ बोल रहे हैं। राजे ने कहा, ’जीवन में मेरा जितना अपमान गहलोत ने किया कोई कर ही नहीं सकता।
इसके साथ ही वसुंधरा राजे ने कहा, ’रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध हैं। यदि सरकार में बगावत हुई थी और पैसा का लेन देन हुआ था तो उनके विधायकों ने पैसा लिया है, तो एफआईआर दर्ज करवाए। सच तो यह है कि अपनी ही पार्टी में हो रही बगावत और कम होते जनाधार के कारण गहलोत बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे है।
pc- india tv hindi