- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही के दिनों में उन्होंने कई बार पीएम मोदी से मुलाकात की है।
वहीं राजे भाजपा के कई शीर्ष नेताओं से भी मिल चुकी हैं। पूर्व सीएम राजे के दिल्ली दौरे को लेेकर कई प्रकार के कयास लग रहे हैं। राजनीति के जानकारों की मानें तो राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है या उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है।
माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे की राजनीति राजस्थान से हटकर केंद्र में आ सकती है। आगामी समय ही बनाएगा कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा रोज का राजनीति भविष्य क्या होगा। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वसुंधरा राजे से राजस्थान की राजनीति और भजनलाल सरकार का फीड बैक लिया था।
PC: ommcomnews.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें