- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बावजूद अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। भाजपा की ओर से इस संबंध में बैठकों का दौर जारी है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के कयासों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सवा घंटे तक चर्चा चली।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। राजे की जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात के बाद लोगों द्वारा कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। लोगों द्वारा कयास भी लगाए जा रहे हैं वसुधरा राजे को फिर से प्रदेश की सीएम बना सकते हैं। अब आगामी समय ही बनाएगा कि राजस्थान का नया सीएम कौन बनता है।
PC: indiatoday