- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज है। एक से दो दिन में नए मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है, राजभवन में इसको लेकर तैयारी भी चल रही है। मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी एक बार फिर से चौंका सकती है और एक बार फिर से वसुंधरा राजे को झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है की मंत्रिमंडल के विस्तार में भी बीजेपी नए चेहरों को मौका दे सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 2024 के लोकसभा चुनावों में जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को साधने के लिए पहली बार विधायक बने नेताओं को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। जबकि वरिष्ठ नेताओं को मौका नहीं दिया जाएगा। ऐेसे में ज्यादातर वरिष्ठ नेता वसुंधरा खेमे से है। ऐसे में अगर उन्हें मौका नहीं लगता है तो ये राजे के लिए बड़ा झटका होगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार में वसुंधरा राजे के समर्थकों को पूरी तरह से इग्नोर करने की चर्चा चल रही है। जबकि राजे के धुर विरोधी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन लाल मेघवाल औऱ ओम बिरला के समर्थकों को जगह मिल सकती है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।