Rajasthan: दीया कुमारी ने वसुंधरा के पैर छूकर लिया आर्शीवाद, ये काम करने से खुद को नहीं रोक पाई राजे

Shivkishore | Saturday, 16 Dec 2023 09:16:00 AM
Rajasthan: Vasundhara Raje gave such blessings to Bhajanlal Sharma after assuming the charge of CM, see also.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस कार्यक्रम के बाद सभी ने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद कार्यभार संभाल लिया।

बता दें की इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पद भार संभाला तो उन्हाेंने वसुंधरा राजे के पैर छूकर आर्शीवाद लिया। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी खुद को रोक नहीं पाई और उपमुख्यमंत्री दीया को लाड़ किया। इतना ही नहीं, उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा के सिर पर हाथ रखा। 

pc- bjaskar,news18



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.