- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के लाल यानी के नए सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को पद की शपथ लेते ही पदभार भी ग्रहण कर लिया। बता दें की भजनलाल शर्मा ने अपना पदभार संभालने से पहले विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कार्यभार संभाला, इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
बता दें की इस दौरान भजनलाल शर्मा के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद रही। वहीं वसुंधरा राजे ने कहा कि, राजस्थान के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कार्यालय पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें बधाई दी। बता दें की वसुंधरा राजे की एक फोटों भी सामने आ रही है जिसमें वो भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर आर्शीवाद दे रही है।
सीएम के पदभार संभालने के बाद डिप्टी सीएम राजकुमारी दीया कुमारी और प्रशांत बैरवा ने भी अपने-अपने कार्यालय जाकर अपना-अपना पदभार संभाला। आगे राजे ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल होकर उन्हें बधाई दी।
pc- abp news