Rajasthan: लोकसभा चुनावों की पार्टी बैठक में नहीं पहुंची वसुंधरा राजे, कही ये कारण तो नहीं

Shivkishore | Saturday, 13 Jan 2024 09:17:25 AM
Rajasthan: Vasundhara Raje did not attend the party meeting for Lok Sabha elections, is this the reason?

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने और प्रदेश को मिले नए सीएम के बाद से ही पार्टी की सीनियर नेता और पूर्व सीएम राजे पार्टी से जुड़े बड़े कार्यक्रमों में नजर नहीं आ रही है। हाल ही है पीएम ने भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं से मुलाकात की तो राजे उसमें भी नहीं थी। वहीं शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए आयोजित पार्टी बैठक में भी वो शामिल नहीं हुईं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजे अपनी बहू की बीमारी के कारण यहां बैठक में नहीं पहुंचीं है। बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल सहित कई नेता मौजूद रहे। 

वैसे खबरे है की राजे को सीएम नहीं बनाया गया और पार्टी आलाकमान ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया इस कारण भी वो इन कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए है। लेकिन अंदरूनी बात क्या है, ये किसी को पता नहीं है। 

pc- hindi.asianetnews.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.