- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान को आज उसका नया सीएम मिल जाएगा। पार्टी को यहां पूर्ण बहुमत मिला है, लेकिन पार्टी सीएम के नाम का ऐलान करने में यहां बड़ा ही सोच विचार कर रही है। ऐसे में एक बड़ी खबर यह भी है की प्रदेश की कद्दावर नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने पार्टी से अनोखी मांग की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा राजे ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से एक साल के लिए राजस्थान का मुख्यमंत्री पद मांगा है।
खबरें है की उन्होंने फोन करके पार्टी अध्यक्ष नड्डा से यह मांग की है। इसके बाद वो खुद इस पद को छोड़ देंगी। हालांकि इसी के साथ खबरे यह भी है की पार्टी नेतृत्व ने उन्हें स्पीकर बनाने की पेशकश की है। लेकिन राजे ने स्पीकर बनाने के पार्टी के प्रस्ताव को इनकार कर दिया है।
बता दें की राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीट हासिल करते हुए बहुमत हांसिल किया है। हालांकि फिर भी बीजेपी चुनावी नतीजों के एक सप्ताह बाद भी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर सकी है और उसके पीछे भी वसुंधरा को मनाने की ही बात सामने आ रही है।
pc- jagran