- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधायकों की शपथ के बाद अब विधानसभा को एक नया स्पीकर मिल गया है। जी हां वासुदेव देवनानी विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए है। निर्वाचन के बाद सदन के पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने वासुदेव देवनानी को ढेर सारी बधाइयां दी है।
बता दें की वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से विधायक हैं। राजस्थान विधानसभा स्पीकर के निर्वाचन का प्रस्ताव सीएम भजनलाल शर्मा ने सदन में रखा था। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इसके बाद वसुंधरा राजे ने भी प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन विधायक राजकुमार ने किया। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी वासुदेव देवनानी के स्पीकर निर्वाचित करने का प्रस्ताव रखा, इस प्रस्ताव का निर्दलीय विधायक चंद्रभान ने समर्थन किया।
इसके बाद रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका विधायक सुभाष गर्ग ने अनुमोदन किया। इसके बाद सर्वसम्मति से वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अपने निर्वाचन के बाद वासुदेव देवनानी ने आज ही अपना कार्यभार संभाला लिया।
pc- janprahari.com