- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की विधानसभा में आज उस समय स्थिति गंभीर हो गई जब मंत्री पद से बर्खास्त किए गए विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा लाल डायरी लेकर सदन में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने स्पीकर के सामने लाल डायरी लहराई, स्पीकर जोशी ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद गुढ़ा संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के सामने पहुंच गए और उनका माइक नीचे कर दिया। जिसके बाद दोनों में बहस हो गई।
बीच बचाव करने आए विधायक रफीक खान और गुढ़ा के बीच भी इस दौरान बहस हो गई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों के बीच इस दौरान हाथा पाई भी हो गई। घटना को बढ़ता देख स्पीकर ने मार्शलों से कहकर गुढ़ा को बाहर निकलवा दिया और सदन की कार्रवाई स्थिगित कर दी।
वहीं सदन के बाहर आने के बाद गुढ़ा ने सरकार पर बड़े आरोप लगाए। मीडिण रिपोटर्स की माने तो गुढ़ा ने कहा की मुझे माफी मांगने के लिए कहा गया है। मैं किस बात की माफी मांगू। इसके साथ ही उन्होंने धारीवाल और महेश जोशी पर लात मारने का आरोप लगाया। साथ ही कहा की मेरे साथ मारपीट भी की गई।
pc- tv9 bharatvarsh