Rajasthan: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जोधपुर में बड़ा बयान, सनातन धर्म को लेकर बोल दी ये बात

Shivkishore | Thursday, 04 Jan 2024 09:31:29 AM
Rajasthan: UP CM Yogi Adityanath's big statement in Jodhpur, said this regarding Sanatan Dharma

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के जोधपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने एक धर्मसभा में बड़ा बयान दिया। जी हां यहा सीएम योगी ने सनातन धर्म को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक ही धर्म है और वो है सनातन धर्म। उन्होंने ये बयान राजस्थान के जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

सीएम योगी ने कहा कि धर्म एक ही है और वो है सनातन धर्म। बाकी पंथ और संप्रदाय हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर देश, काल और परिस्थिति में बिना रुके, बिना डिगे और बिना झुके जो कायम है, वो सनातन है। बता दें की इस दौरान सीएम योगी ने कहा की दुनिया में बहुत लोग आए और चले गए, लेकिन सनातन ने किसी भी परिस्थिति में अपनी निरंतरता बनाए रखी।

इसके साथ ही सीएम योगी ने जोधपुर के लोगों को अयोध्या आने का भी न्योता दिया। उन्होंने कहा कि हमारे रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हर रास्ता मंजिल तक पहुंचता है। ये वही रास्ता है, जो हमारे संतों और योगियों ने हमें दिखाया है। उन्होंने कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद 22 जनवरी को भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। 

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.