- SHARE
-
PC: tv9hindi
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर से राजस्थान को कई सौंगातें देंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी जयपुर के सांगानेर स्थित दादिया ग्राम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर राजस्थान की जनता को अनेक सौगातें देंगे।
PC: dipr.rajasthan
सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को दादिया ग्राम में राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
PC: dipr.rajasthan
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मंगलवार को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि देश में चार ही जातियां हैं-युवा, किसान, महिला और मजदूर। देश का उत्थान इन चारों की उन्नति से ही संभव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मोदी की इसी सोच के अनुसार अपनी प्रथम वर्षगांठ पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर इन चारों वर्गों को ढेरों सौगातें दी हैं।
भजनलाल सरकार इन लोगों को दे चुकी है सौगातें
सीएम भजनलाल ने बताया कि 12 दिसंबर को युवाओं के लिए, 13 दिसंबर को किसानों के लिए, 14 दिसंबर को महिलाओं के लिए और 15 दिसंबर को मजदूर और वंचित वर्ग के लिए कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें कई नई योजनाओं की सौगात देकर लाभान्वित किया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दादिया में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिलान्यास और लोकार्पण के माध्यम से प्रदेश जनता को अनेक सौगातें देंगे। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी का आज सुबह 11 बजे यहां जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें