- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गहलोत सरकार में पेपरलीक प्रकरण पूरी साल छाया रहा, ऐसे में कई बार परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक होने से गहलोत सरकार की फजीहत भी होती रही। कई आरोपी पकड़े भी गए है। ऐसे में अब सरकार ने चुनावी साल के अंत में एक नया दाव चल दिया है। जिससे विपक्ष को बोलने का मौका ही नहीं मिले।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में पेपरलीक करने वालों के खिलाफ गहलोत सरकार मौजूदा कानून को और कड़ा करने जा रही है। सीएम अशोक गहलोत ने पेपरलीक करने वालों को उम्रकैद की सजा करने का प्रावधान करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है की इसको लेकर सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में बिल लाने जा रही है।
बताया जा रहा है की इसमे एंटी चीटिंग बिल में संशोधन करके उम्रकैद का प्रावधान किया जाएगा। वहीं सीएम ने आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती प्रक्रिया को सुधारने के लिए मैकैनिज्म बनाने की भी घोषणा की है।
pc- first india