- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी देर है लेकिन सीएम अशोक गहलोत चुनाव को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है और चाहते है की कैसे भी सरकार रिपीट हो जाए। लेकिन इस बार उनकी मेहनत को उनकी ही पार्टी के विधायक मिट्टी में मिलाने में लगे है। सचिन पायलट भ्रष्टाचार को लेकर यात्रा निकाल रहे है।
वहीं पायलट के बाद अब कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखे वार किए है। मदेरणा ने कहा कि साल 1998 में हुए चुनावों में बहुमत उनके दादा परसराम मदेरणा के नाम पर दिया गया था। कांग्रेस तब आखिरी बार राजस्थान में 100 से अधिक सीटें लेकर आई थी। उन्होंने गहलोत का नाम लिए बिना कहा की उसके बाद आज तक कांग्रेस कभी बहुमत नहीं ला सकी है।
इसके साथ ही विधायक दिव्या मदेरणा ने शांति धारीवाल के एक पुराने बयान पर भी पलटवार किया। धारीवाल ने कहा था कि गहलोत पहले भी कई दिग्गजों को पानी पिला चुके हैं। इस पर भी उन्होंने धारीवाल पर निशाना साधा है।
pc- ibc24