Rajasthan: इस बार का रक्षाबंधन होगा प्रदेश की महिलाओं के लिए खास, सीएम इस दिन सौगात में देंगे खास उपहार

Shivkishore | Tuesday, 06 Jun 2023 11:58:47 AM
Rajasthan: This time Rakshabandhan will be special for the women of the state, CM will give special gifts on this day

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावों से पहले प्रदेश की जनता को खुश करने का हर वो काम कर रहे है जिससे की प्रदेश की जनता खुश हो सके और उनकी सरकार एक बार फिर से रिपीट हो सकें। इसके लिए वो कई योजनाए ला चुके है और उनका लगातार लागू भी कर कर रहे है।

इन योजनाओं में से ही एक योजना है फ्री स्मार्टफोन की योजना, जिसमें घर की मुखिया महिला को ये स्मार्ट फोन सरकार की और से फ्री दिया जाएगा। इस योजना को सीएम जल्द से जल्द लागू करना चाहते है, लेकिन कुछ कारणों से वो लागू नहीं हो पा रही है। ऐसे में इस बार रक्षाबंधन पर वो फ्री स्मार्टफोन वाली योजना को लागू करेंगे। 

उन्होंने एक बार फिर दोहराते हुए कहा की राजस्थान में महिलाओं को जल्द ही फ्री स्मार्ट फोन मिलेगा। 40-40 लाख के लॉट में ये मोबाइल दिए जाएंगे। चिप के कारण फ्री मोबाइल देने में देरी हो रही है। लेकिन अब जल्द ही महिलाओं के हाथों में फ्री स्मार्ट फोन होंगे।

pc- ndtv.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.