- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो दिन बाद विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है और उसके साथ ही अब कांग्रेस विपक्ष में बैठेगी, ऐसे में कांग्रेस ने भी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लिया है। जी हां इस बार कांग्रेस ने विधायक टीकाराम जूली को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना है।
इसके लिए एआईसीसी ने आदेश जारी कर दिए है। टीकाराम अलवर ग्रामीण से विधायक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं और गहलोत गुट से है। लगभग एक महीने की खींचतान के बाद काग्रंेस इस फैसले पर पहुंच सकी है। इस लिस्ट में कई नाम आगे थे लेकिन सब धरे के धरे ही रह गए।
इस बार कांग्रेस ने भी भाजपा की तरह फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। बता दें की इसके पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नरेंद्र बुढ़ानिया, महेंद्र जीत सिंह मालवीय और सचिन पायलट के नाम चर्चा में थे। लेकिन जूली के नाम पर अचानक से मुहर लगी है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।