- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरो पर है। ऐसे में राजस्थान में भी कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी है। कांग्रेस इस बार चाहती है की किसी भी सूरत में राजस्थान में इस बार भाजपा को लोकसभा चुनावों में पूरी 25 सीटे नहीं मिले। ऐसे में कांग्रेस नई रणनीति पर काम कर रही है।
पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दल ने 25 में से 25 सीटें जीती थी। लेकिन इस बार हालात बदले हुए दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे में दोनों पार्टियों के लिए कई संदेश छिपे हैं। विशेषकर बीजेपी को इस बार कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में माना जा रहा है की हार के बाद भी गहलोत और पायलट गुट लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगें। इस बार कांग्रेस ने साफ संकेत दिए है कि पुराने नेताओ को टिकट नहीं दिया जाएगा। युवा और नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा। ऐसे में पार्टी युवाओं पर इस बार फोकस कर सकती है।
pc- twitter.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।