- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफे दे दिया। इस्तीफा भी ऐसे समय में आया जब राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने जा रही थी। खबरों की माने तो देवड़ा अब शिवसेना में शामिल हो गए है और वो भी शिंदे गुट वाली है।
इधर देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को आजादी है कि उसे किस दल में, किस विचारधारा में रहना चाहता है। समय बताएगा कि यह निर्णय सही है या नहीं। सचिन पायलट के इस कमेंट से चर्चा का दौर शुरू हो गया।
बता दें की राहुल गांधी की यंग ब्रिगेड में शामिल युवा चेहरों में अब सचिन पायलट ही कांग्रेस में बचे हुए हैं। कांग्रेस के युवा चेहरों में शुमार रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद ने पहले ही पार्टी छोड़ दी थी। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा का जाना कांग्रेस के लिए जोर का झटका माना जा रहा।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।