Rajasthan: राम मंदिर को लेकर 34 साल पहले इस भाजपा नेता ने लिया था ये बड़ा संकल्प, अब हुआ पूरा तो....

Shivkishore | Tuesday, 23 Jan 2024 10:34:51 AM
Rajasthan: This BJP leader had taken this big resolution 34 years ago regarding Ram temple, now it has been fulfilled....

इंटरनेट डेेस्क। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और उसके साथ ही अब मंदिर सबके लिए खुल चुका है। ऐसे में आप भी अगर भगवान राम के दर्शन करना चाहते है तो जा सकते है। लेकिन क्या आपको पता है की इस मंदिर के लिए राजस्थान के वर्तमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक कसम खाई थी। 

अब इस मंदिर निर्माण के साथ ही उनकी कसम भी पूरी हो गई है। जी हां 34 वर्ष पूर्व दिलावर ने जब तक मंदिर निर्माण नहीं होगा तब तक माला नहीं पहनने का प्रण लिया था। अब 34 साल बाद मंदिर निर्माण भी हो गया है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है। 

ऐसे में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का 34 वर्षों से माला नहीं पहनने का संकल्प पूरा हो गया है। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक और नया प्रण लिया है, अब मंत्री मदन दिलावर ने मथुरा में जब तक कृष्ण भगवान का भव्य मंदिर नहीं बन जाता तब तक वह एक समय का भोजन करेंगें।

pc-aaj tak, bhaskar

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.