- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस में अब एक बड़ा बदलाव होने वाला है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठनात्मक मजबूती को लेकर अब जिला कांग्रेस कमेटियों के पुनर्गठन का बड़ा निर्णय लिया है।
खबरों के अनुसार, पीसीसी की कार्यकारिणी बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत अब प्रदेश में कुल 50 जिला कांग्रेस कमेटियों का गठन होगा। पीसीसी की कार्यकारिणी के इस प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से भी अप्रूवल मिल गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटियों का विस्तार एवं पुनर्गठन कर कुल 50 जिला कांग्रेस कमेटी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसका आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने अनुमोदन कर दिया। अब राजस्थान में 50 जिला कांग्रेस कमेटी होंगी।
PC: english.mathrubhumi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें