- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरूवार को अपना बजट पेश किया और इस दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे। सीएम से लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी रही। लेकिन तीन ऐसे नेता सदन में नहीं दिखे जिनके बिना राजस्थान की राजनीति अधूरी है।
जी हां प्रदेश की मौजूदा राजनीति में सक्रीय ये तीनों चर्चित नेता बजट भाषण पेश होने के दौरान व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं रहे। सदन से गैर मौजूद रहने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नाम है। हालांकि इनके शामिल होने के भी कारण है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत, राजे और पायलट के सदन में अनुपस्थित रहने के व्यक्तिगत और अलग-अलग कारण संभावित हैं। पूर्व सीएम गहलोत स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती है। वसुंधरा राजे और और पायलट भी अपने व्यक्तिगत कारणों से सदन में नहीं पहुंच पाए है।
pc- news18
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।