Rajasthan: स्कूलों में अब मान्य होंगे ये नियम, लापरवाही बरतने पर होगी ये बड़ी कार्रवाई

Shivkishore | Thursday, 01 Feb 2024 10:05:39 AM
Rajasthan: These rules will now be valid in schools, big action will be taken in case of negligence

इंटरनेट डेस्क। बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य के एक बयान के बाद राजस्थान में हिजाब को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसके बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने भी स्कूलों में कई चीजों को लेकर अपना बयान जारी किया है और कहा कि स्कूल ड्रेस कोड के साथ राजस्थान के सभी स्कूलों में और भी कई नियम लागू होंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान की स्कूलों में शिक्षा मंत्री 4 नियमों को लागू करने जा रहे हैं।

खबरों की माने तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राजस्थान के सभी स्कूलों में ड्रेस कोड तो पहले से ही लागू है। अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। ड्रेस कोड के नियमों की अवहेलना करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में चयनित प्रार्थना के अलावा दूसरी तरह की कोई भी प्रार्थना नहीं करवाई जाएगी।

इसके साथ ही राजस्थान के सभी स्कूलों में मां सरस्वती की तस्वीर भी होनी चाहिए। इस बारे में भी शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट ऐलान किया है। साथ ही साथ शिक्षा मंत्री ने कहा की पाठ्यक्रम में जिन महापुरुष के बारे में बताया गया है टीचर को उन्हीं महापुरुषों के बारे में पढ़ाना पड़ेगा।

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.