- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों हार झेल चुकी कांग्रेस अब विधानसभा में विपक्ष में बैठेगी और ऐसे में पार्टी को नेता प्रतिपक्ष चुनना होगा और एक उपनेता प्रतिपक्ष चुनना होगा। ऐसे में ये फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया है और हो सकता है की आज या फिर कल में इस पर फैसला हो जाए।
बता दें की अभी तक कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष का नाम घोषित नहीं किया गया है। जबकि भाजपा ने मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है।
वैसे नेता प्रतिपक्ष के लिए फिलहाल कांग्रेस में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। लेकिन इन दोनों के साथ साथ शांति धारीवाल और हरीश चौधरी भी इस दौड़ में हैं। वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष पद को लेकर भी कांग्रेस में लंबी रेस चल रही है।
pc- NDTV