Rajasthan: भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं, आखिर क्यों वसुंधरा राजे को बोलनी पड़ गई ये बात?

Shivkishore | Monday, 02 Oct 2023 11:55:22 AM
Rajasthan: There is delay in God's house but there is no darkness, why did Vasundhara Raje have to say this?

इंटरनेट डेस्क। चुनावी माहौल हैं और चारों और राजनीतिक समीकरण बनाए जा रहे है चर्चाएं चल रही, बयानबाजी का दौर जारी है और साथ में अपनी अपनी जीत के दावें किए जा रहे है। ऐसे में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कहा पीछे रहने वाली है। उन्होंने फिर से दोहराया की राजस्थान में भाजपा की सरकार आने जा रही है। 

बता दें की वसुंधरा राजे दो दिन पूर्व अलवर जिले के दौरे पर थी और उसके पहले ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद वो हौसलो से लबरेज थी और यही उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार आएगी और फिर से विकास होगा। रुके हुए विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

उन्होंने कहा की कहा कि संकट के समय भगवान हर स्तर पर भक्तों की मदद करते है, जैसे भगवान श्री कृष्ण ने सेन महाराज का रूप धारण कर उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि भगवान कि भक्ति कभी व्यर्थ नहीं जाती। भगवान के घर देर हो पर अंधेर नहीं होती।

pc- rajasthantak.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.