- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को तो शपथ दिलवाई जा चुकी है, लेकिन नए विधायकों को मंत्री बनने का मौका कब मिलेगा ये सबसे बड़ी बात है। सीएम और डिप्टी सीएम कैबिनेट गठन को लेकर दिल्ली का दौरा भी कर चुके है। लेकिन अभी तक दिल्ली से तैयार लिस्ट बाहर ही नहीं आ पा रही है। ऐसे में कितना समय लगेगा अभी तय नहीं है।
वहीं मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा गरम है, लेकिन बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार इस सप्ताह के अंत या फिर अगले सप्ताह में हो सकता है। ऐसा इसलिए की राज्यपाल कलराज मिश्र आज से तीन दिवसीय उदयपुर दौरे पर हैं। उदयपुर से वे 22 को जैसलमेर चले जाएंगे।
बताया जा रहा है की यहां राष्ट्रपति के आने का कार्यक्रम बना है। 23 की शाम को या फिर अगले दिन राज्यपाल जयपुर आ सकते हैं। ऐसे में इसके बाद ही मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जा सकती है।
pc- jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।