- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हाल ही हुए उपचुनावों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां बिना चुनाव जीते मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कांग्रेस भी लगातार हमलावर रही। वहीं अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी इसको लेकर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रंधावा ने श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी की तुलना ‘अग्निवीर’ से की है। उन्होंने कहा कि टीटी साहब बिना बंदूक और पेंशन लिए ही वापस आ गए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जनता को खूब बरगलाया और ढेर सारे वादे किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम कांग्रेस सरकार की एक भी योजना को बंद नहीं करेंगे। अब हमारे नेता प्रतिपक्ष टीमाराम जूली और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मिलकर जनता के लिए लड़ाई लडेंगे।
pc- danik navjyoti,jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।