- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की खाली हो रही तीन राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। लेकिन उसके पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों के नामों के का ऐलान कर दिया है। जहां भाजपा दो दिन पूर्व ही उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है तो वहीं कांग्रेस में पूरे दिन की चर्चा के बाद सोनिया गांधी का नाम फाइनल हो सका है।
ऐसे में अब सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन करेगी। खबरों की माने तो बुधवार यानी के आज राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। यह पहला मौका है, जब सोनिया राज्यसभा जाएंगी। वे 5 बार की लोकसभा सांसद हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्यसभा के लिए सोनिया के पर्चा दाखिल करते समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगे। बता दें की सोनिया अभी यूपी के रायबरेली से सांसद हैं।
pc- newsroompost.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।