Rajasthan: सोनिया गांधी बनी सांसद, लेकिन सर्टिफिकेट मिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को, जाने क्यों?

Shivkishore | Tuesday, 27 Feb 2024 12:29:05 PM
Rajasthan: Sonia Gandhi became MP, but Congress State President Dotasara got the certificate, don't know why?

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से खाली हुई राज्यसभा की तीन सीटों में से एक सीट पर कांग्रेस तो दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की और से सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनाया गया था और वो निर्विंरोध चुनाव जीती थी। ऐसे में सोनिया गांधी को राज्यसभा सांसद बनने का सर्टिफिकेट अब मिला है। हालांकि गोविंद सिंह डोटासरा ने उनका सर्टिफिकेट लिया है। विधानसभा सचिव ने डोटासरा को ये सर्टिफिकेट दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बिना अधिकृत किये ही डोटासरा 20 फरवरी को सोनिया गांधी का सर्टिफिकेट लेने पहुंचे थे तब विधानसभा सचिव ने उन्हें वापस लौटा दिया था। हालांकि अब दिल्ली से अधिकृत किये जाने का लेटर आ गया है। ऐसे में आरओ महावीर प्रसाद से निर्वाचन का सर्टिफिकेट अब डोटासरा ने लिया है।

ऐसे में खबरें हैं की अब डोटासरा निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिल्ली लेकर जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गए है। 

pc- twitter.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें। 

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.