Rajasthan: टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोग गंवा चुके है जान, पीएम मोदी ने कर दिया हैं ये ऐलान

Hanuman | Saturday, 21 Dec 2024 07:57:38 AM
Rajasthan: So far 14 people have lost their lives in the tanker blast, PM Modi has made this announcement

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। खबरों के अनुसार, जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या अब 14 तक पहुंच गई है। इस हादसे में बड़ी संख्या मेें लोग घायल भी हुए हैं। कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

इस हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी सहित देश की राजनीति से जुड़े दिग्गज नेताओं ने भी दुख प्रकट किया है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसमें मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने एक्स के माध्यम से दी है।

उन्होंने लिखा कि राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

राजस्थान सरकार मृतकों के परिवार को 5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपए देगी
वहीं भजनलाल सरकार ने इस हादसे के मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है। सीएम ने एक्स के माध्यम से कहा कि था कि अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है।  आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर डी क्लोथन के पास शुक्रवार सुबह  एलपीजी टैंकर के ट्रक द्वारा टक्कर मारने से ये हादसा हुआ था। 

PC: bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.