Rajasthan slapping case: एसडीएम अमित कुमार ने अब दिया बड़ा बयान, कहा- अगर ड्यूटी पर नहीं होते तो...

Hanuman | Saturday, 16 Nov 2024 03:34:29 PM
Rajasthan slapping case: SDM Amit Kumar now gave a big statement

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के टोंक के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड को लेकर अब मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी का बड़ा बयान आया है। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता में एसडीएम अमित कुमार को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा थप्पड़ मार दिया था।  इस मामले में न्यायालय ने नरेश मीणा को 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया है। 

खबरों के अनुसार, एसडीएम अमित चौधरी ने इस घटना को लेकर कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा एक की जगह दो थप्पड़ भी मार सकते थे, क्योंकि हम तो हमारा बचाव उस समय कर नहीं पाते।

एसडीएम अमित चौधरी ने बोल दिया कि अगर हम ड्यूटी पर नहीं होते तो सेल्फ डिफेंस कर पाते। इस घटना को लेकर एसडीएम अमित चौधरी नरेश मीणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले में मुख्य आरोपी नरेश मीणा सहित 60 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  आपको बता दें कि 13 नवम्बर को सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे। इसी दिन ये घटना घटित हुई थी। 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.