- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले वसुंधरा गुट को बड़ा झटका लगा है। जी हां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। बता दें की मेघवाल ने एक सभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बताते हुए उन पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद पार्टी की और से उन्हें नोटिस थमा दिया गया।
उधर नोटिस का जवाब देने के बाद कैलाश मेघावल ने प्रेस वार्ता की और पार्टी के नोटिस के दिए जवाब को सबके सामने रखा और कहा कि मुझे बीजेपी ने निकाला है। मैं चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।
इस मौके पर कैलाश मेघवाल ने कई वरिष्ठ नेताओं पर हमला भी बोला है। मेघवाल ने कहा- अर्जुन मेघवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति देश का कानून मंत्री कैसे हो सकता है। कैलाश मेघवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान में भाजपा गुटों में बंटी हुई है। वसुंधरा राजे के खेमे को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश की जा रही है।
pc- patrika.com